पटना के परसा बाजार थाने के बोधाचक में चनेश्वर राय के घर में पपीते में मां काली की आकृति के निकलने की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। देखते ही देखते उसके घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट गयीं।
पटना। पटना के परसा बाजार थाने के बोधाचक में चनेश्वर राय के घर में पपीते में मां काली की आकृति के निकलने की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। देखते ही देखते उसके घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट गयीं। जिसके बाद भक्ति गीत और ढोल बाजे बजने लगे। देर रात तक पूजा करने के लिए भीड़ जुटी रही। बोधाचक निवासी आर्यण यादव ने कहा कि हमारे दोस्त नीरज के पिता चनेश्वर राय दोपहर में बाजार से लगभग तीन किलो का पपीता खरीदकर लाये। पपीता को काटने पर अंदर में मां काली की आकृति उभरी दिखाई पड़ी, जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।