HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार की राजधानी पटना में पपीते की पूजा करने उमड़ी भीड़, वजह जान चौंक जायेंगे आप

बिहार की राजधानी पटना में पपीते की पूजा करने उमड़ी भीड़, वजह जान चौंक जायेंगे आप

पटना के परसा बाजार थाने के बोधाचक में चनेश्वर राय के घर में पपीते में मां काली की आकृति के निकलने की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। देखते ही देखते उसके घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट गयीं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

पटना। पटना के परसा बाजार थाने के बोधाचक में चनेश्वर राय के घर में पपीते में मां काली की आकृति के निकलने की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। देखते ही देखते उसके घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट गयीं। जिसके बाद भक्ति गीत और ढोल बाजे बजने लगे। देर रात तक पूजा करने के लिए भीड़ जुटी रही। बोधाचक निवासी आर्यण यादव ने कहा कि हमारे दोस्त नीरज के पिता चनेश्वर राय दोपहर में बाजार से लगभग तीन किलो का पपीता खरीदकर लाये। पपीता को काटने पर अंदर में मां काली की आकृति उभरी दिखाई पड़ी, जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।

पढ़ें :- Lucknow News : एमिटी यूनिवर्सिटी में 20 साल की छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल मिला

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...