HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पिछले एक साल में 35 प्रतिशत सस्ता हुआ कच्चा तेल, मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए: जयराम रमेश

पिछले एक साल में 35 प्रतिशत सस्ता हुआ कच्चा तेल, मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए: जयराम रमेश

कांग्रेस नेता ने कहा कि, मोदी सरकार के कार्यकाल में औसतन कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल से कम रहे हैं। पिछले तीन महीने से भी लगातार 70-80 डॉलर के बीच में रहे हैं। लेकिन जनता के लिए पेट्रोल, डीज़ल के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर मिल रहा है। डीजल भी 90 रुपए के ऊपर हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी सरकार ने रेट कम नहीं किए। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार यदि देश में बढ़ रही महंगाई से राहत देना चाहे तो पेट्रोल और डीजल के टैक्स को कांग्रेस सरकार की दर पर लाकर व लगातार जारी मुनाफाखोरी को बंद करके पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों को 25-30 रुपए प्रति लीटर कम कर सकती है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने लिखे पत्र में कहा है कि, देशवासी महंगाई और बेरोज़गारी की मार झेलते हुए आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, मगर भाजपा सरकार देशवासियों की खून-पसीने की कमाई लूटने में लगी है। कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद उसका लाभ देशवासियों को देने की बजाए मोदी सरकार पेट्रोल और डीज़ल पर निर्दयी तरीके से टैक्स लगाकर और सस्ते तेल को महंगे में बेचकर मुनाफाखोरी कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि, मोदी सरकार (Modi government)  ने पेट्रोल व डीज़ल में न केवल स्वयं भयानक मुनाफ़ाख़ोरी की है, बल्कि मित्र पूंजीपतियों के भी बारे न्यारे करवाए हैं। मोदी सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है और गरीबों, मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों की जेब पर डाका डाला गया है। बीते एक साल में कच्चा तेल 35 प्रतिशत सस्ता हो चुका है, मगर पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए गए हैं। साथ ही कहा कि, सरकारी और प्राइवेट तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल बेचने पर 10 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा मुनाफा हो रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि, मोदी सरकार (Modi government) के कार्यकाल में औसतन कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल से कम रहे हैं। पिछले तीन महीने से भी लगातार 70-80 डॉलर के बीच में रहे हैं। लेकिन जनता के लिए पेट्रोल, डीज़ल के दाम कम नहीं किए जा रहे हैं। देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर मिल रहा है। डीजल भी 90 रुपए के ऊपर हैं।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासन में मई 2014 में पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क केवल 9.20 रुपए प्रति लीटर और 3.46 रुपए प्रति लीटर था, जिसे भाजपा सरकार द्वारा आज के दिन पेट्रोल पर 19.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर वसूला जा रहा है, जो यूपीए की तुलना में क्रमशः 116% और 357% ज्यादा है। पिछले नौ सालों में केंद्रीय भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल और डीज़ल पर करों में वृद्धि करके जनता से 32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वसूले हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार महंगाई को काबू रख जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल- डीजल पर घाटा उठाया करती थी।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...