बीती रात एनसीबी (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी में सीक्रेट तरीके से भांडाफोड़ किया जिसमें कई बड़े बिजनेसमैन की बेटी और बॉलीवुड दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लिया गया। इस छापे मारी में तकरीबन 13 लोग पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है
Cruise Party Drugs Case: बीती रात एनसीबी (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी में सीक्रेट तरीके से भांडाफोड़ किया जिसमें कई बड़े बिजनेसमैन की बेटी और बॉलीवुड दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हिरासत में लिया गया। इस छापे मारी में तकरीबन 13 लोग पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है।
आपको बता दें, अब एनसीबी (NCB) की टीम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ में लगी हुई है। एनसीबी (NCB) के पूछताछ में आर्यन ने बताया था कि वो क्रूज शिप (cruise ships) में पार्टी के गेस्ट के रूप में गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर (Organiser) ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी में क्या होने वाला था उन्हें इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी।
आपको बता दें इसी बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया है। जिसमें उन्होने अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर कहा था कि वह चाहते हैं कि आर्यन वो सारे गलत काम करें जिन्हें वह जवानी में नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने यह इंटरव्यू सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) को दिया था। सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से यह पूछा था कि वह आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
आगे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बोले वो चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके। शाहरुख (Shahrukh Khan) ने कहा था कि वह काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वह चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास इतनी सुविधाएं नहीं थीं।
शाहरुख ने कहा था, जब आर्यन 3-4 साल का हो जाएगा तो मैं उसे कहूंगा कि वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। बेहतर हो कि वह ये सब जल्दी ही शुरू कर दे जो मैं नहीं कर सका। अगर आर्यन घर से बाहर जाता है तो मैं चाहूंगा कि मेरे साथ काम करने वाले लोग जिनकी बेटियां हैं, वह आकर मेरे पास उसकी शिकायत करें। हालांकि उन्होंने यह बात मजाक में कही थी।