HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Crypto Market Crash: क्रिप्टो बाजार में हाहाकार, बिटक्वाइन 12 फीसदी से ज्यादा टूटा, भूचाल से निवेशक धराशाई

Crypto Market Crash: क्रिप्टो बाजार में हाहाकार, बिटक्वाइन 12 फीसदी से ज्यादा टूटा, भूचाल से निवेशक धराशाई

Crypto Market Crash: क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency)  में निवेश करने वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन (Black Monday)  के तौर पर सामने आया है। क्रिप्टो बाजार (Crypto Market) में आए भूचाल से इसकी भरपाई हाल फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Crypto Currency Bitcoin)का दाम 12.02 फीसदी या 2,73,718 रुपये कम होकर 20,03,985 के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसका बाजार पूंजीकरण भी बुरी तरह टूटकर 37.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Crypto Market Crash: क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency)  में निवेश करने वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन (Black Monday)  के तौर पर सामने आया है। क्रिप्टो बाजार (Crypto Market) में आए भूचाल से इसकी भरपाई हाल फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Crypto Currency Bitcoin)का दाम 12.02 फीसदी या 2,73,718 रुपये कम होकर 20,03,985 के निचले स्तर पर पहुंच गई है। इसका बाजार पूंजीकरण भी बुरी तरह टूटकर 37.6 ट्रिलियन रुपये रह गया है।

पढ़ें :- NRHM घोटाले के आरोपी मुकेश श्रीवास्तव की फर्मों को बजट का मिलता है 40 प्रतिशत, वित्त नियंत्रक शिवेंद्र मिश्रा दवा माफिया पर मेहरबान

इथेरियम में भी जोरदार गिरावट

बिटक्वाइन के साथ ही दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के निवेशकों को भी सोमवार के दिन भारी घाटा उठाना पड़ा है। इस डिजिटल करेंसी के दाम में खबर लिखे जाने तक 16 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी और इसका भाव 19,093 रुपये तक टूट गया था। इस गिरावट के बाद इथेरियम की वैल्यू कम होकर 1,02,121 रुपये रह गई। इसके साथ ही इस कीमत पर इसका बाजार पूंजीकरण भी घटकर 12.6 ट्रिलियन रुपये पर पहुंच गया।

टेथर में बढ़त, बाकी लाल निशान पर

सोमवार को क्रिप्टो बाजार में आई जोरदार गिरावट के बीच सिर्फ टेथर क्वाइन ही बढ़त में दिखाई दिया। इसकी कीमत में 0.96 फीसदी या 0.80 रुपये की कमी आई और इसका दाम बढ़कर 84.6 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा बाजार में कारोबार करने वाली लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान पर कारोबार करती हुईं नजर आई। गिरावट की बात करें तो ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

पढ़ें :- Bijapur Naxal Attack : IED विस्फोट से सड़क पांच फीट गहरा गड्ढा हुआ, जवानों के शव क्षत-विक्षत, गाड़ी के पुर्जे 15 फीट ऊपर जाकर पेड़ पर लटके

बिनांस से लेकर डॉजक्वाइन धराशायी

टॉप क्रिप्टोकरेंसी में शामिल बिनांस क्वाइन (बीएनबी) का दाम 12.49 फीसदी या 2,674 रुपये कम होकर 18,741 रुपये पर आ गया, जबकि कार्डानो में 11.41 फीसदी की कमी आई और यह फिसलकर 37.96 रुपये का रह गया। सोलाना का भाव 16 फीसदी टूटा, तो डॉजक्वाइन की कीमत में 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा पोल्काडॉट के दाम में भी 13 फीसदी की कमी आई है। लाइटक्वाइन का भाव 14 फीसदी, तो वहीं शीबा इनु का भाव 12 फीसदी कम हो गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...