HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cryptocurrency : आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय स्थिरता के लिए बताया बड़ा खतरा

Cryptocurrency : आरबीआई गवर्नर ने क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय स्थिरता के लिए बताया बड़ा खतरा

Cryptocurrency: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को एमपीसी (MSP) की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का एलान किया। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर अपनी राय का फिर से दोहराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Cryptocurrency: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को एमपीसी (MSP) की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का एलान किया। उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर अपनी राय का फिर से दोहराया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता (Financial Stability) के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है।

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

निवेशकों को सावधान करना कर्तव्य

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि निजी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency)  या आप इसे किसी भी नाम से पुकारते हों आर्थिक और वित्तीय स्थिरता दोनों मोर्चों पर चुनौतियों से निपटने की आरबीआई (RBI ) की क्षमता को कमजोर करती हैं। दास ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि ऐसी संपत्तियों का कोई आधार नहीं है, यहां तक कि ट्यूलिप भी नहीं है। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि निवेशकों को सावधान करना उनका कर्तव्य है। निवेशकों को यह ध्यान रखने के लिए कहा कि वे निजी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में सिर्फ और सिर्फ अपने जोखिम पर निवेश कर रहे हैं।

क्रिप्टो पर जीएसटी लगाने की तैयारी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिटक्वाइन (Bitcoin) जैसी डिजिटल एसेट्स पर टैक्स और बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर सरकार ने 30 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा बजट के दौरान की थी। वहीं अब ऐसी चर्चाएं हैं सरकार इनकी माइनिंग और सप्लाई पर भी जीएसटी (GST) लगाने के बारे में विचार-विमर्श कर रही है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स ( CBIC ) में इस पर जोर-शोर से मंथन चल रहा है और इस बारे में जीएसटी काउंसिल (GST Council) में प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है।

पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...