HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी, सचिन पायलट समेत इन नेताओं को मिली जगह

CWC: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी, सचिन पायलट समेत इन नेताओं को मिली जगह

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress working committee) की लिस्ट रविवार को जारी कर दी गयी है। इस साल होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है। कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली।  कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress working committee) की लिस्ट रविवार को जारी कर दी गयी है। इस साल होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है। कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, जयराम रमेश, सचिन पायलट समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी

 

 

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती

इन लोगों को किया गया शामिल
सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, सचिन पायलट समेत कुल 39 नेता शामिल हैं। इसके अलावा 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य , यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है।

वहीं, कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, अशोक चव्हाण, दीपक बावरिया के रूप में नए नाम सामने आए हैं। गौरव गोगोई, नासिर हुसैन, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...