Cyber Attack : यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UP State Road Transport Corporation) की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों (ETM Machine) से ऑनलाइन टिकट बनना बंद हो गये हैं। इसकी वजह यूपी रोडवेज (UP Roadways) पर साइबर अटैक (Cyber Attack) बताया जा रहा है। हैकिंग की वजह से सभी आनलाइन सुविधाएं ठप हो गई हैं।
Cyber Attack : यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UP State Road Transport Corporation) की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों (ETM Machine) से ऑनलाइन टिकट बनना बंद हो गये हैं। इसकी वजह यूपी रोडवेज (UP Roadways) पर साइबर अटैक (Cyber Attack) बताया जा रहा है। हैकिंग की वजह से सभी आनलाइन सुविधाएं ठप हो गई हैं। उन यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो घर बैसे ऑनलाइन बस बुक करना चाहते थे।
ईटीएम मशीन (ETM Machine) नहीं चलने से बस परिचालक ड्यूटी पर जाने में आनाकानी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिना टिकटिंग मशीन के काफी दिक्कत होगी। इसके चलते कई रूटों पर बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रोडवेज के अफसर बस परिचालकों को मैन्युअल टिकट काटने के लिए तैयार कर रहे हैं।
जानें क्या बोले अफसर?
यूपी परिवहन निगम (UP Transport Corporation) के प्रधान प्रबंधन (IT) यजुवेंद्र ने बताया कि जिस फर्म के साथ परिवहन निगम का ऑनलाइन सेवाओं का अनुबंध शुरू हुआ है, उसका डेटा किसी ने हैक कर लिया है। हैकिंग की वजह से ऑनलाइन एप्लीकेशन खुल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से कोशिश कर रहा है कि जल्द ही पहले की तरह सुविधाएं चालू हो सकें।