HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone ‘Michong’: सइक्लोन ‘मिचौंग’ हुआ कमजोर, भारी नुकसान के बीच लोग प्रभावित

Cyclone ‘Michong’: सइक्लोन ‘मिचौंग’ हुआ कमजोर, भारी नुकसान के बीच लोग प्रभावित

बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन 'मिचौंग' की वजह से पैदा हुए हालातों के बाद चेन्नई में आज स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Cyclone ‘Michong’: बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन ‘मिचौंग’ की वजह से पैदा हुए हालातों के बाद चेन्नई में आज स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।  चक्रवात कमजोर हो चला है। बारिश से हुई घटनाओं की वजह से चेन्नई में 17 लोगों की मौत हो गई, चेन्नई सबसे ज्यादा साइक्लोन प्रभावित जगहों में से एक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मिचौंग पूर्वोत्तर तेलंगाना के ऊपर दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है।

पढ़ें :- Luknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, अब तक 4 लोगों की मौत, राजनाथ सिंह ने की डीएम से की बात

मंगलवार को चक्रवात मिचौंग जमीन से टकराया, जिससे चेन्नई में लगातार भारी बारिश हो रही है। सोमवार से कम तीव्रता के बावजूद, बारिश जारी रही, जिससे राज्य की राजधानी रुक गई। तूफान के कारण आई बाढ़ ने दैनिक जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, जिससे जान-माल की क्षति हुई और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...