HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cyclone Yaas: कुछ ही घंटों में तट से टकराएगा चक्रवात ‘यास’, बंगाल-ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश

Cyclone Yaas: कुछ ही घंटों में तट से टकराएगा चक्रवात ‘यास’, बंगाल-ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश

बंगाल की खाड़ी से उठा भीषण चक्रवात 'यास' कुछ ही घंटों में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के समुद्र तटीय इलाकों में टकराने वाला है। इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उठा भीषण चक्रवात ‘यास’ कुछ ही घंटों में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के समुद्र तटीय इलाकों में टकराने वाला है। इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। दोनों ही राज्यों के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है।अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

पढ़ें :- Waqf Bill Protest: पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही है हिंसा, तोड़फोड के बाद पुलिस की गाड़ियों को फूंका

चक्रवाती तूफान यास  के ओडिशा के धामरा में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे के आस-पास टकराने की आशंका है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यास नाम का ये तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान जब तट से टकराएगा तो उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

पढ़ें :- UP rain alert: यूपी में बदलेगा अभी और मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है बारिश

 

ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर में तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है। पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। ओडिशा में भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। क्योंकि चक्रवात तूफान लैंडफॉल के करीब है।

यास चक्रवात तूफान की वजह से खराब हुए मौसम के कारण कोलकाता एयरपोर्ट से आज (बुधवार) सुबह 8:30 बजे से उड़ने वाली फ्लाइट्स को शाम 7:45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा-बंगाल की सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तूफान के अलर्ट के कारण ओडिशा-बंगाल के अलावा बिहार एवं झारखंड  की भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं।

यास तूफान के खतरे को देखते हुए समंदर किनारे रहने वालों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है। एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय लोगों को तूफान के खतरे से आगाह कर रही है।

भुवनेश्वर का बीजू पटनायक एयरपोर्ट मंगलवार रात 11 बजे से गुरुवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। चक्रवात के मद्देनजर पड़ोसी राज्य झारखंड ने भी अलर्ट जारी किया है और चक्रवात के प्रभाव के मद्देनजर तैयारी की जा रही है।

पढ़ें :- Team India Announced: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की महिला हॉकी टीम घोषित, पांच नए प्लेयर्स को मौका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...