1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Cyclonic storm Fangal : फेंगल तमिलनाडु में मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Cyclonic storm Fangal : फेंगल तमिलनाडु में मचाएगा कोहराम, एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic Storm Fangal) के पहुंचने के आसार हैं। इसकी वजह से यहां पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic Storm Fangal) के पहुंचने के आसार हैं। इसकी वजह से यहां पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके मद्दनेजर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने मंगलवार रात एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, जबकि तिरुचिरापल्ली और सलेम भी अब प्रभावित हो सकते हैं।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरा दबाव हाल ही में उत्तर की ओर बढ़ते हुए 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मंगलवार रात 11:30 बजे तक यह गहरे दबाव का केंद्र त्रिनकोमाली के दक्षिण-पूर्व में 190 किमी, नागापट्टिनम के दक्षिण-पूर्व में 470 किमी, पुडुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 580 किमी और चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 670 किमी स्थित था।

मौसम विभाग ने कहा कि यह गहरा दबाव बुधवार को और मजबूत होकर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ेगा, श्रीलंका के तटीय क्षेत्र के पास से होते हुए। इसके अलावा क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC), चेन्नई ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव बुधवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी

चेन्नई और इसके उपनगरों में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है। IMD ने इस क्षेत्र के लिए हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसमें कभी-कभी भारी बारिश भी हो सकती है। यह बारिश 28 नवंबर तक जारी रह सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तमिलनाडु के लिए कई चेतावनियां जारी की हैं। 26 नवंबर को तीन केंद्रीय जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 27 नवंबर को दो जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 27 से 29 नवंबर तक चेन्नई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भारी बारिश का अनुमान है। तमिलनाडु के अन्य जिलों जैसे कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में 27 से 30 नवंबर तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 28 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...