आज के समय में शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन डांस (Dance Video) के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है। जब तक डीजे के फुल वॉल्यूम और ढोल नगाड़ों की थाप पर कमर न लचके, तब तक पार्टी प्रेमियों को सब कुछ सुना-सुना ही लगता है, फिर क्या बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपना हुनर दिखाने से पीछे नहीं हटता।
नई दिल्ली। आज के समय में शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन डांस (Dance Video) के तड़के के बिना सब अधूरा सा लगता है। जब तक डीजे के फुल वॉल्यूम और ढोल नगाड़ों की थाप पर कमर न लचके, तब तक पार्टी प्रेमियों को सब कुछ सुना-सुना ही लगता है, फिर क्या बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपना हुनर दिखाने से पीछे नहीं हटता। हाल ही में एक ऐसे ही शादी फंक्शन का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक भाभी जी (Deshi Bhabhi Dance Video) बड़े ही मजेदार अंदाज में डांस (Dance Viral Video) करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
पढ़ें :- अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार ने मारी दो लोगों को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
इस मजेदार वायरल वीडियो में एक देसी भाभी गदर मचाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो किसी की मेंहदी की रस्म के बीच शूट किया गया है, जो अब इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है, जिस पर एक साथ कई महिलाएं जबरदस्त तरीके से डांस करती नजर आ रही हैं।इन्हीं में से अचानक एक देसी भाभी जोश में आ जाती हैं और उसके बाद वह ठुमके लगाते हुए नागिन सी बलखाने लगती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, घूंघट ओढ़े महिला फर्श पर लेट-लेटकर गजब का डांस कर रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो neha_ankit26 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो इसी साल 15 अप्रैल को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाभी ने ‘आग’ लगा दी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘डांस देखकर दिन बन गया’।