कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना भारत में कोरोना संक्रमण के करीब चार लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं हर रोज औसतन 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। देश में महामारी की दूसरी लहर में वायरस का नया वैरिएंट उम्मीद से कहीं ज़्यादा घातक साबित हो रहा है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना भारत में कोरोना संक्रमण के करीब चार लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं हर रोज औसतन 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। देश में महामारी की दूसरी लहर में वायरस का नया वैरिएंट उम्मीद से कहीं ज़्यादा घातक साबित हो रहा है। एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कोरोना का नया वैरिएंट भारत और यूके में एक जैसा है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी एजेंसी रिपब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने बताया कि कोरोनोवायरस का इंडियन डबल वैरिएंट B.1.617.2 यूके के B.1.1.7 के बराबर है। B.1.617.2 म्यूटेंट ब्रिटेन के अलावा भारत के महाराष्ट्र समेत कई हिस्सों में पाया गया है। हालांकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसकी अभी पहचान नहीं हो पायी है, हालांकि इसका पहला वैरिएंट B.1.617 दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में पाया गया है। विशेषज्ञों की टीम वैरिएंट की जांच करने में जुटे हुए हैं।
पिछले दिनों कनाडा के विशेषज्ञों ने कोरोना वैरिएंट B.1.1.7 की पहली मॉलिक्यूलर तस्वीर जारी की थी। इसी स्ट्रेन से दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फैली है।