HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Dark Circle Problem: आखों के नीचे डार्क सर्कल ने छीन ली हैं चेहरे की खूबसूरती, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके पाएं छुटकारा

Dark Circle Problem: आखों के नीचे डार्क सर्कल ने छीन ली हैं चेहरे की खूबसूरती, तो इन आसान टिप्स को फॉलो करके पाएं छुटकारा

आजकल खराब जीवनशैली देर रात तक जगना और सुबह देर तक सोना। पूरा पूरा दिन लैपटॉप और मोबाइल पर समय गुजारने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल की समस्या होती है। कभी कभी यह समस्या बीमारी और अन्य कारण हो सकते है। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के कुछ उपाय बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Dark Circle Problem: आजकल खराब जीवनशैली देर रात तक जगना और सुबह देर तक सोना। पूरा पूरा दिन लैपटॉप और मोबाइल पर समय गुजारने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल की समस्या होती है। कभी कभी यह समस्या बीमारी और अन्य कारण हो सकते है। आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के कुछ उपाय बताने जा रहे है।

पढ़ें :- how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

जिसे फॉलो करके आंखों के नीचे के काले घेरे कम हो सकते है। कोल्ड कंप्रेस आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल कम करने में मदद कर सकता है। बस एक बर्फ के टुकड़े को एक सूती कपड़े में लपेट कर अपनी आंखों के नीचे सिंकाई करें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल या कालापन और पफीनेस कम होती है।

अंडे की सफेद हिस्सा आंखों के डार्क सर्कल को कम करने के लिए रामबाण नुस्खा हो सकती है। इसके लिए अंडे के सफेद हिस्से को डार्क सर्कल 10 से 15 मिनट लगाकर छोड़ दें। यह आपकी आंख की खोई हुई सुंदरता को दोबारा पाने में मदद कर सकती है।

इसके अलावा विटामिन ई ऑयल भी अंडर आई डार्क सर्कल को कम कर सकता है। बस आपको विटामिन ई को आंखों के नीचे 10-15 मिनट लगाकर रखना है फिर साफ पानी से अच्छे से क्लीन कर लेना है। इससे पफीनेस दूर होगी और कालापन भी कम होगा।

टमाटर का रस डार्क सर्कल पर लगाने से कम हो सकता है। इसे लगाने के लिए टमाटर को काटकर इसका रस एक कटोरी में निकाल लें। फिर आंख के नीचे लगाकर कम से कम 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी से साफ करके मॉइश्चराइज कर लें। गुलाब जल को आंखों के नीचे रात में लगाकर सो जाइए। इससे आपकी आंखें बिल्कुल फ्रेश नजर आएंगी। साथ ही कालापन भी धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगेगा।

पढ़ें :- How to use dried nail polish: रखे रखे जमकर गाढ़ी हो गई और सूख चुकी पुरानी नेल पॉलिश को करें इस तरह इस्तेमाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...