यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) में श्रीराम जन्मभूमि पथ (Sri Ram Janmabhoomi Path) पर बने नवीन दर्शन मार्ग का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव (General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) चंपत राय (Champat Rai) ने दी।
अयोध्या। यूपी (UP) के अयोध्या जिले (Ayodhya District) में श्रीराम जन्मभूमि पथ (Sri Ram Janmabhoomi Path) पर बने नवीन दर्शन मार्ग का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव (General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) चंपत राय (Champat Rai) ने दी।
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) के निर्माण के साथ ही हजारों करोड़ की विकास योजनाओं पर काम चल रहा है जिससे कि रामनगरी (Ramnagari) को वैश्विक स्तर पर पहचान दी जा सके और अयोध्या को यरुशलम ओर वेटिकन सिटी की तर्ज पर पहचान मिल सके।
अनुमान है कि राममंदिर बन जाने के बाद अयोध्या में हर रोज करीब एक लाख श्रद्धालु व पर्यटक आएंगे। इसलिए अयोध्या के विकास का मास्टर प्लान गहन अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है। वर्तमान में अयोध्या को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।