आईपीएल 2021 के अंकतालिका में शीर्ष 2 टीम और एक टीम जो सबसे नीचे नीचे है इन दोनों के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा।
नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के अंकतालिका में शीर्ष 2 टीम और एक टीम जो सबसे नीचे नीचे है इन दोनों के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का 33वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises) के बीच खेला जाना है।
ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि अंकतालिका में सबसे नीचे बैठी हैदराबाद(Haidarabad) की टीम को प्लेआफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सातों मुकाबले जीतने होंगे, जबकि दिल्ली की टीम के पास ये मुकाबला जीतकर फिर से नबंर वन बनने का मौका है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि कौन सी टीम किस प्लेइंग इलेवन(Playing eleven) के साथ उतर सकती है।
टीमें इस प्रकार होंगी-
हैदराबाद- डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मुहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन।
दिल्ली- पृथ्वी शा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल/अमित मिश्रा, आर अश्विन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबादा और आवेश खान।