HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Drone On PM House : पीएम मोदी के आवास के ऊपर उड़ता दिख संदिग्ध ड्रोन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Drone On PM House : पीएम मोदी के आवास के ऊपर उड़ता दिख संदिग्ध ड्रोन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सरकारी आवास (PM Official Residence) के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन (Suspicious Drone) को उड़ता देखा गया। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात एसपीजी के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में स्थित पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सरकारी आवास (PM Official Residence) के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन (Suspicious Drone) को उड़ता देखा गया। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात एसपीजी (SPG) के सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम आवास पर सुरक्षा में तैनात एसपीजी (SPG) ने सुबह 5 बजे ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस बारे में जानकारी दी।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

एसपीजी (SPG) की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंची, लेकिन दोबारा ड्रोन को नहीं दिखा गया। दरअसल, पीएम हाउस नो फ्लाइंग जोन में आता है। ऐसे में नो फ्लाइंग जोन (No Flying Zone) में ड्रोन (Drone) का दिखने से हड़कंप मच गया। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन (No Flying Zone) में ड्रोन कौन उड़ा रहा था, या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा। हालांकि, पुलिस (Police) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

इस घटना पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (Air Traffic Control Room) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...