बेहतरीन डायलोग बेहतरीन पर्सनालिटी और बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। भले वो आज वो हमारे बीच न हों लेकिन आज भी लाखों दिलों में उनका राज है। दरअसल, पापा की पुण्यतिथि पर ट्विंकल खन्ना आज बेहद इमोशनल हो गई। और एक वीडियो शेयर कर अपना और अपने फैंस का दिन बना दिया।
मुंबई: बेहतरीन डायलोग बेहतरीन पर्सनालिटी और बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है। भले वो आज वो हमारे बीच न हों लेकिन आज भी लाखों दिलों में उनका राज है। दरअसल, पापा की पुण्यतिथि पर ट्विंकल खन्ना आज बेहद इमोशनल हो गई। और एक वीडियो शेयर कर अपना और अपने फैंस का दिन बना दिया।
आपको बता दें, इस वीडियो में आप देख सकतें हैं। राजेश खन्ना की मूवी आप की कसम की शूटिंग का है। वीडियो में राजेश, मूवी के सांग ‘सुनो कहो, कहा सुना’ की शूटिंग कर रहे हैं। तत्पश्चात, उनसे पूछा जाता है कि क्या इतने सारे री टेक के कारण उन्हें समस्यां नहीं होती? तो राजेश बोलते हैं, ‘नहीं बिल्कुल नहीं। मुझे ये पसंद है। मुझे बार-बार री टेक से प्यार है।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
अंत में राजेश कहते हैं कि रोमांटिक सांग में क्या आवश्यक होता है। वह बोलते हैं कि सांग की बीट तथा लिप सिंक का मेल बेहद आवश्यक है। जैसे ही आपको करेक्ट बीट प्राप्त होती है आप अपने-आप उसमें घुल जाते हैं। वही वीडियो साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ‘मेरे पास उनकी आंखे हैं, मेरे बेटे के पास उनकी मुस्कराहट तथा दुनिया के दिलों में वह बसे हुए हैं। वह भी जिंदा है।’ ट्विंकल के इस पोस्ट पर प्रशंसक तथा स्टार्स बहुत रिएक्ट कर रहे हैं। सभी राजेश के अंदाज की प्रशंसा कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 18 : शिल्पा शिरोडकर ने बताया किसे मिलेगी बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी और किसके लिए बायस्ड है चैनल?
बता दें कि राजेश खन्ना ने वर्ष 1966 में फिल्म अंतिम रात से अपने करियर का आरम्भ किया। हालांकि वह 1969 की मूवी आराधना से अधिक लोकप्रिय हुए। राजेश खन्ना को हिंदी फिल्मों का ओरिजनल अभिनेता बोला जाता है। उन्होंने कटी पतंग, बहारों के सपने, इत्तेफाक, आनंद, दो रास्ते, खामोशी, बावर्ची तथा अमर प्रेम जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं।