रेल यात्रा में प्रकृति के नजारे देखने को सुलभ मौका रेलवे के प्रयासों से अब रेल यात्रियों को मिलेगा। डेक्कन एक्सप्रेस से मुंबई से पुणे का सफर करने वालों के लिए यह रेलवे की नई सौगात है।
नई दिल्ली: रेल यात्रा में प्रकृति के नजारे देखने को सुलभ मौका रेलवे के प्रयासों से अब रेल यात्रियों को मिलेगा। डेक्कन एक्सप्रेस से मुंबई से पुणे का सफर करने वालों के लिए यह रेलवे की नई सौगात है। शनिवार को मध्य रेलवे ने ट्रेन का संचालन दोबारा शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि इस बार रेल में पहली बार विस्टाडोम कोच भी लगाया है। जिसके जरिए यात्री सफर के साथ-साथ प्रकृति के नजारे भी ले सकेंगे। ट्रेन को आज सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
अब डेक्कन एक्सप्रेस में रेल का सफर मोबाइल नहीं वादियों को देखते हुए गुजरेगा। विस्टाडोम कोच के जरिए यात्री यात्रा के दौरान पश्चिमी घाट सेक्शन के मनोरम दृश्यों और वादियों का मजा लेते नजर आए। मुम्बई-पुणे मार्ग पर यात्री माथेरान पहाड़ी, सोनगिर पहाड़ी, उल्हास नदी, उल्हास घाटी, खंडाला व लोनावाला की प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति को नजदीकी से देखने का आनंद ले पाएंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर हैंडल पर वीडियो के जरिए यात्रा की एक झलक दिखाई है।
Enabling a World Class Travel Experience: A glimpse of the first trip of the fully booked Vistadome coach on the Mumbai-Pune Deccan Express Special Train.
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाई, साइबर धोखाधड़ी के शिकार कस्टमर को 94,000 रुपये भुगतान करने का दिया आदेश
Passengers can enjoy unhindered views of rivers, valley, waterfalls while experiencing the scenic beauty of Western Ghats. pic.twitter.com/XSShdhF1LT
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 26, 2021
विस्टाडोम कोच में क्या है खास
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘एयर कंडीशन कोच में छत पर ग्लास पैनल लगे हैं और इसकी खिड़कियां बड़ी हैं।’ उन्होंने जानकारी दी, ‘इसकी कुर्सियां 180 डिग्री तक घूम सकती हैं और दरवाजे बटन से खुलते हैं।’ एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इस कोच में लगी कांच की खिड़कियां इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में तैयार हुई हैं। इनमें लैमिनेटेड ग्लास शीट लगी हैं, जो बिखरती नहीं हैं।