HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of Harsingar flowers and leaves: जोड़ों के दर्द से लेकर अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है हरसिंगार के फूल और पत्तों का काढ़ा

Benefits of Harsingar flowers and leaves: जोड़ों के दर्द से लेकर अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है हरसिंगार के फूल और पत्तों का काढ़ा

हरसिंगार सफेद और नारंगी रंग का फूल देखने में जितना खूबसूरत होता इसकी महक उतनी ही मनमोहक। हरसिंगार का फूल रात में खिलने वाला फूल है। इस फूल से जोड़ो के दर्द में आराम पाया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Harsingar flowers and leaves: हरसिंगार सफेद और नारंगी रंग का फूल देखने में जितना खूबसूरत होता इसकी महक उतनी ही मनमोहक। हरसिंगार का फूल रात में खिलने वाला फूल है। इस फूल से जोड़ो के दर्द में आराम पाया जा सकता है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के अनुसार हरसिंगार के पौधे कुछ फाइटोकेमिकल घटको की उपस्थिति के कारण एंटीएलर्जी, जीवाणुरोधी,एंटी वायरल,एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी डायबिटीक जैसे औषधीय गुण से भरपूर होता है।

पढ़ें :- डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है इन फलों को छिलके के साथ खाना, कंट्रोल होती है शुगर

एक शोध के अनुसार हरसिंगार गठिया,अस्थमा और खांसी, कब्ज आदि से छुटकारा दिला सकता है।पत्तियों से लेकर जड़ों तक, हरसिंगार का पूरा पौधा विभिन्न उपचार गुणों के लिए बहुत उपयोगी है। यह आयुर्वेद में एक अद्भुत पौधा है और इसे कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।

पढ़ें :- Tips to control BP without medicine: अक्सर हाई ब्लड प्रेशर से रहते हैं परेशान, तो इन टिप्स को फॉलो करके बिना दवा के होगा कंट्रोल

जिन लोगो को सांस से सबंधित रोग हो सांस लेने में तकलीफ होती हो या अस्थमा हो ऐसे रोगियों के लिए हरसिंगार का फूल औषधी का काम करता है। इसके अलावा जिन लोगो को गैस की दिक्कत रहती हो ऐसे लोगो के लिए भी हरसिंगार का फूल फायदेमंद होता है।

अगर हरसिंगार की पत्तियों का बात करें तो यह बुखार,खांसी ,गठिया आदि समस्या में इसका रस फायदेमंद होता है। हरसिंगार का काढा गठिया,कब्ज, मलेरिया, चिकनगुनिया बुखार में भी फायदा करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...