यूपी (UP) के अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह (SP MLA Rakesh Pratap Singh) और भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक सिंह (Deepak Singh) के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है। सपा विधायक राकेश सिंह ने बुधवार दोपहर में गौरीगंज कोतवाली के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी।
अमेठी। यूपी (UP) के अमेठी जिले में समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह (SP MLA Rakesh Pratap Singh) और भारतीय जनता पार्टी के नेता दीपक सिंह (Deepak Singh) के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है। सपा विधायक राकेश सिंह ने बुधवार दोपहर में गौरीगंज कोतवाली के अंदर बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी। सपा विधायक राकेश सिंह (SP MLA Rakesh Pratap Singh) का आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह गुंडई कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से मेरे समर्थकों को पीटा जा रहा है और पुलिस एफआईआर भी नहीं लिख रही है।
इस हंगामे के बाद अमेठी से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह (SP MLA Rakesh Pratap Singh) ये कहते हुए नजर आए कि अगर पुलिस अधिकारी दीपक सिंह पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो मैं खुद को गोली मार लूंगा। राकेश सिंह ने कोतवाली में खड़े होकर खुद को गोली मारने की धमकी दी।
दीपक सिंह हिस्ट्रीशीटर है, ये हिस्ट्रीशीट अमेठी पुलिस ने खोल रखी है। उसी थाने में अपराधी खुलेआम मौजूदा विधायक को गंदी गाली दे रहा है। BJP ने कुख्यात बदमाश को टिकट देकर साबित कर दिया है की गुंडों अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है। @AbpGanga @amethipolice @Uppolice pic.twitter.com/xYjicUcgt0
— Rakesh Pratap Singh 🇮🇳 (@rpsmlagauriganj) May 10, 2023
इसके बाद ट्वीट कर राकेश प्रताप सिंह ( Rakesh Pratap Singh) ने कहा कि बीजेपी नेता दीपक सिंह हिस्ट्रीशीटर है, ये हिस्ट्रीशीट अमेठी पुलिस ने खोल रखी है। उसी थाने में अपराधी खुलेआम मौजूदा विधायक को गंदी गाली दे रहा है। BJP ने कुख्यात बदमाश को टिकट देकर साबित कर दिया है की गुंडों अपराधियों को संरक्षण कौन दे रहा है?
सपा का आरोप
जबकि देर रात से सपा नेताओं की पिटाई का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के अंदर विधायक राकेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ये मामला अमेठी के गौरीगंज थाने का है। इस पर सपा विधायक ने कहा कि मैं कुछ वीडियो आपको दे दूंगा, पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई। आज तक एफआईआर नहीं लिखा गया। तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाई गई। मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई।
गौरीगंज से सपा विधायक श्री राकेश प्रताप सिंह जी के मैनेजर दीपक ओझा और उनके भांजे राहुल सिंह को भाजपा संरक्षित अपराधियों ने पीटा था जिसके बाद सपा विधायक थाने में पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे थे।
माननीय विधायक जी का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल है उसमे भी पहले भाजपा नेता ही ने… pic.twitter.com/XxNWsT4K74
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 10, 2023
जबकि आरोपों पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पति ने कहा कि हम शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि इसपर कार्रवाई हो। वो कहते हैं कि गोली मार दूंगा और वो कहते हैं मैं गुंडा हूं।