Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कोरोना के आंकड़ों में हर दिना इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण वहां पर वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। कोरोना के आंकड़ों में हर दिना इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण वहां पर वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 5481 मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हुई। अब दिल्ली में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 14889 हो गई है। संक्रमण दर भी बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 5481 मामले मिले हैं।
इस दौरान 1575 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों मे 65487 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें 8.37 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14889 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, 8593 रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अस्पतालों में 531 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 324 रोगियों का इलाज चल रहा है।