1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi Electricity Hike: दिल्ली सरकार की मंत्री ने केंद्र पर लगाया बिजली शुल्क बढ़ाने का आरोप, कहीं ये बातें

Delhi Electricity Hike: दिल्ली सरकार की मंत्री ने केंद्र पर लगाया बिजली शुल्क बढ़ाने का आरोप, कहीं ये बातें

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके बिल जीरो आते रहेंगे। मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Electricity Hike:  दिल्ली में लोगों को अब महंगी बिजली का करंट लगने वाला है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने पीपीएसी (पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट) के माध्यम से बिजली शुल्क बढ़ाने को मंजूरी दे दी। इसको लेकर अब सियासी वार-पलटवार भी शुरू हो गए हैं।

पढ़ें :- दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ED पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-वो हर गवाह को प्रताड़ित करते हैं

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं, उनके बिल जीरो आते रहेंगे। मंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के बढ़ते दामों के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में बिजली बिल बढ़ाने के लिए सिर्फ केंद्र सरकार का मिस्मानागमेंट जिम्मेदार है और कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। भारत में कोयले की कोई कमी नहीं है। फिर क्यों कोयले के दामों को बढ़ाया गया है। क्यों बिजली बनाने वाली कंपनियों पर महंगा कोयला खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।

पढ़ें :- New Solar Policy 2024 : केजरीवाल बोले-कितनी भी बिजली करो प्रयोग, बिल आएगा शून्य और साथ में होगी कमाई

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...