HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई मुख्यालय पहुंचे मनीष सिसोदिया, पूछताछ जारी, धारा-144 लागू

Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई मुख्यालय पहुंचे मनीष सिसोदिया, पूछताछ जारी, धारा-144 लागू

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है। शराब नीति के मामले में आज उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर जुट गए हैं। इस दौरान वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते धारा-144 लागू कर दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है। शराब नीति के मामले में आज उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर जुट गए हैं। इस दौरान वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते धारा-144 लागू कर दिया गया है।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य

बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा।

सिसोदिया के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...