HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Mayor Election : दिल्ली में 22 फरवरी को होगा मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामने आई नई तारीख

Delhi Mayor Election : दिल्ली में 22 फरवरी को होगा मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामने आई नई तारीख

Delhi Mayor Election: Mayor election will be held in Delhi on February 22, new date revealed after Supreme Court's order

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Mayor Election : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेयर (Mayor) चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। नई तारीख 22 फ़रवरी तय हुई है। बता दें, मेयर, डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के साथ-साथ स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव अब तक तीन बार टल चुका है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार (18 फ़रवरी) को नई तारीख सामने आई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी (AAP) को एक दिन पहले ही राहत दी गई थी। उस राहत के 24 घंटे के भीतर ही मेयर चुनाव की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया। 22 फरवरी की सुबह 11 बजे दिल्ली सदन में चुनाव होंगे।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

केजरीवाल ने 22 फरवरी की  सिफारिश की थी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज ही कहा था, कि उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना (Lt. Governor VK Saxena) के तीन असफल प्रयासों के बाद 22 फरवरी को मेयर चुनाव (Mayor Election) की सिफारिश की थी। ज्ञात हो कि, सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी की सुनवाई में MCD को 24 घंटे के भीतर चुनाव के लिए नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे।

आखिर क्या था पेंच?

दिल्ली में मेयर का चुनाव कई रुकावटों के बाद 22 फरवरी को होने जा रहा है। दरअसल, दिल्ली की राजनीति में मेयर चुनाव बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी (AAP) की लड़ाई की भेंट चढ़ गया था। नई तारीख से पहले भी तीन तारीखें टल चुकी थीं। तमाम कोशिशों के बाद भी मेयर चुनाव नहीं हो पा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी लगातार मांग कर रही थी कि, चुनाव के दौरान नामित सदस्य यानी एल्डरमैन (Alderman) को भी मतदान का अधिकार रहे। मगर, आम आदमी पार्टी (AAP) इसका लगातार विरोध करती रही है।

पढ़ें :- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 10-12 तक के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

एल्डरमैन वोटिंग पर था विवाद

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दो टूक कहा था कि, ‘संविधान के अनुसार एल्डरमैन वोट नहीं डाल सकते। अब शीर्ष अदालत ने भी AAP के पक्ष में फैसला सुनाया है। नामित सदस्यों को मतदान का अधिकार नहीं है।’ सर्वोच्च न्यायालय ने ये भी साफ कर दिया था कि, 24 घंटे के भीतर चुनाव को लेकर अधिसूचना (Notification) जारी हो जानी चाहिए। उसी कड़ी में 22 फरवरी को दिल्ली में मेयर चुनाव होने जा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...