HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi-NCR Rain Forecast : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ कई जगह बारिश, दिन में छाया अंधेरा

Delhi-NCR Rain Forecast : दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ कई जगह बारिश, दिन में छाया अंधेरा

Delhi-NCR Rain Forecast : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में  सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance)  के चलते गुरुवार को भी एक बार फिर मौसम का मिजाज शाम होते-होते बदल गया। सुबह के समय आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर के बाद अचानक बादल छाए। शाम तक कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi-NCR Rain Forecast : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में  सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ (New Western Disturbance)  के चलते गुरुवार को भी एक बार फिर मौसम का मिजाज शाम होते-होते बदल गया। सुबह के समय आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर के बाद अचानक बादल छाए। शाम तक कई इलाकों में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग (Weather Department) ने पहले ही दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जता दी थी।

पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
इससे पहले बुधवार सुबह तेज धूप खिलने के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट ली थी। जिससे दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार शाम को भी बारिश हुई। मौसम विभाग (Weather Department)  के मुताबिक, बारिश का यह दौर 30 मार्च के अलावा 31 मार्च को भी जारी रह सकता है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि व 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना भी जताई है। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। चार अप्रैल के बाद से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है।

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (Weather Department)  के अनुसार, दिल्ली के कुछ स्थानों नरेला, बवाना, प्रीत विहार, अक्षरधाम, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीयनगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश होगी।

सुहावने मौसम से होगी अप्रैल की शुरुआत

मौसम विभाग (Weather Department)  के अनुसार, अप्रैल की शुरुआत भी सुहावने मौसम के साथ होगी। चार अप्रैल तक अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा। अमूमन एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...