HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi News : अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस फ्लाइट पक्षी से टकराई, टला बड़ा हादसा

Delhi News : अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस फ्लाइट पक्षी से टकराई, टला बड़ा हादसा

Delhi News : अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad to Delhi) आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट( Akasa Airlines flight) गुरुवार (27 अक्तूबर) को हादसे का शिकार होते-होते बच गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi News : अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad to Delhi) आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट( Akasa Airlines flight) गुरुवार (27 अक्तूबर) को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि इस विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड कराया गया। इसके बाद विमान की जांच की गई, जिसके बाद विमान में डैमेज होने की जानकारी मिली है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad to Delhi) आ रहा था। लैंडिंग के वक्त जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था, उस दौरान एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इसके बावजूद पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और सकुशल लैंड करा लिया। डीजीसीए (DGCA)  ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...