HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, परिजनों से कर रही पूछताछ

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, परिजनों से कर रही पूछताछ

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में रविवार दिल्ली पुलिस के अधिकारी लखनऊ के आलमबाग में स्थित आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंचे। यहां पर दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल के साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में रविवार दिल्ली पुलिस के अधिकारी लखनऊ के आलमबाग में स्थित आरोपी सागर शर्मा के घर पहुंचे। यहां पर दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल के साथ ही परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, सागर शर्मा के माता-पिता से दिल्ली पुलिस के अधिकारी घर के अंदर पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सागर शर्मा की उसके परिजनों से बात कराई जा रही है। घर के दरवाजे पर पुलिस के जवान मौजूद हैं।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड

इसके साथ ही पुलिस बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जांच में सामने आया कि सागर के कई बैंकों में खाते हैं। सभी की पासबुक जांच एजेंसियों ने कब्जे में ली हैं। जांच एजेंसियां खातों में रकम के लेनदेन का ब्योरा खंगाल रही हैं।

बता दें कि, संसद के भीतर घुसकर कलर स्प्रे छोड़ने में आलमबाग के रामनगर का रहने वाले सागर शर्मा भी शामिल था। दिल्ली पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। इधर घटना के बाद से उसके घर पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अलावा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसके घर जाकर तफ्तीश कर चुकी हैं। उसकी किताबें और डायरी भी जब्त की गई थी।

 

पढ़ें :- यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को मिला लेफ्टिनेंट कमांडर योगेश तिवारी स्मृति सम्मान, बीजेपी एमएलसी पवन सिंह चौहान ने किया सम्मानित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...