Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से आज ईडी (ED) दिल्ली शराब नीति से संबन्धित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में पूछताछ करेगी। इस मामले में जांच एजेंसी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था। उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से आज ईडी (ED) दिल्ली शराब नीति से संबन्धित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में पूछताछ करेगी। इस मामले में जांच एजेंसी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को पूछताछ के लिए दो नवंबर को तलब किया था। उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
दिल्ली शराब नीति से संबन्धित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में मामले में केजरीवाल से पूछताछ को लेकर दिल्ली में अटकलों का बाजार गरम है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमे मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में सवाल सबसे बड़ा संकट सीएम की गद्दी पर मंडरा रहा है। दरअसल, ईडी की पूछताछ के बाद अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो दिल्ली में आप सरकार पर कोई खतरा नहीं होगा, लेकिन सवाल इस बात का है कि पार्टी में सीएम किसको बनाया जाएगा।
बता दें कि शराब नीति घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के दौरान अब तक आप के तीन नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह का नाम शामिल है। ये तीनों वर्तमान समय में जेल में बंद हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं।