आजकल दांतों में कैविटी यानि की दांतों में कीड़े की समस्या बेहद आम समस्या है। बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ता है। दांतों के कीड़े या कैविटी से लोगो काफी परेशान रहते हैं।
Dental Care: आजकल दांतों में कैविटी यानि की दांतों में कीड़े (Cavity) की समस्या बेहद आम समस्या है। बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ता है। दांतों के कीड़े या कैविटी (Cavity) से लोगो काफी परेशान रहते हैं।
इसके चलते दांतों में दर्द, मसूड़ो में सूजन और न जाने क्या क्या दिक्कतें होने लगती है। आज हम आपको दांतों के कीड़ों को मारा जा सकता है। कैविटी (Cavity) की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इससे पहले जान लें दांतों में कैविटी (Cavity) की समस्या होती कैसे है।
दांतों की ठीक से सफाई न करना या फिर खाना खाने के बाद कुल्ला न करना, मीठा या जंक फूड अधिक खाने से दांतों में कैविटी की समस्या होती है। अगर आप दांतों में कैविटी (Cavity) की समस्या से बचना चाहते हैं को थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए।
दांतों में कीड़े या कैविटी (Cavity) के लिए मुलेठी का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुलेठी की जड़ दांतों में कैविटी की समस्या से छुटकारा दिला सकती है। कैविटी (Cavity) की परेशानी होने पर प्रतिदिन मुलेठी की जड़ से दातुन कर सकते हैं।
इसके बाद ठीक से कुल्ला करें। इसके अलावा नीम का दातुन मुंह की किसी भी समस्या के लिए सबसे बेहतरीन औषधी है। दांतों में नीम का दातुन करने से न सिर्फ कैविटी (Cavity) की दिक्कत दूर होती है बल्कि दांत मोतियों की तरह चमक उठते हैं। नियमित इस्तेमाल से दातों की कैविटी (Cavity) तो दूर होती है बल्कि दांत मजबूत और चमकदार भी होते है।
लौंग का तेल भी कैविटी में काफी फायदा करता है। कैविटी (Cavity) की समस्या को दूर करने के लिए लौंग का तेल इस्तेमाल कर सकते है। लौंग के तेल में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो दांतों की सड़न तथा अन्य समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं।