देवरिया में जमीनी विवाद में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को पुलिस—प्रशासन की टीम पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
Deoria News: देवरिया में जमीनी विवाद में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को पुलिस—प्रशासन की टीम पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के जमीन की पैमाइश करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद पैमाइश का काम शुरू हो सका।
बताया जा रहा है कि, गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है। फतेहपुर गांव की सीमाएं पुलिस ने सील कर दी है। किसी भी बाहरी आदमी को गांव में नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने प्रेम यादव के परिवार से मिलने जा रहे सपा नेताओं को गांव के बाहर रोक दिया। इसके बाद यहां भी तीखी नोकझोंक हुई।
ये है पूरा मामला
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीते दिनों जमीनी विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी थी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।