HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Milk Boiling: दूध उबल जाएगा लेकिन नीचे नहीं गिरेगा, जुगाड़ देख कर आप भी कहेंगे वाह

Milk Boiling: दूध उबल जाएगा लेकिन नीचे नहीं गिरेगा, जुगाड़ देख कर आप भी कहेंगे वाह

दूध उबालने का काम हर हर घर में प्रतिदिन होता है। इस काम अधिकतर को महिलाओं के द्वारा किया जाता है। अक्सर महिलाएं किचन में दूध के उबलने के छोड़कर भूल जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

milk boiling: दूध उबालने का काम हर हर घर में प्रतिदिन होता है। इस काम अधिकतर को महिलाओं के द्वारा किया जाता है। अक्सर महिलाएं किचन में दूध के उबलने के छोड़कर भूल जाती है। जब दूध ज्यादा देर तक उबल जाता है तो बर्तन से बाहर गिरने लगता है, ऐसे में कई बार तो दूध का काफी नुकसान भी हो जाता है। लोग दूध के गिरने को अशुभ भी मानते हैं। ऐसे में जितनी देर तक दूध चूल्हे पर चढ़ा रहेगा तब तक दूध को बर्तन से बाहर गिरने से बचाने के लिए वहां खड़े रहना पड़ता है।

पढ़ें :- Aloo Chokha: अरहर की दाल और चावल के साथ सर्व करें आलू का चोखा, मिनटों में बनकर होगा तैयार

अगर आप दूध गैस रखकर भूल जाएं और वो गिरे भी नहीं, तो ये देसी जुगाड़ आपको भी जरूर फॉलो करना चाहिए। इसे आप किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला देसी नुस्खा भी कह सकते हैं।

पढ़ें :- How to make Shahi Paneer Masala Powder: शाही पनीर बनाने के लिए करती हैं मार्केट के मसाले, तो आज घर में ट्राई करें शाही पनीर मसाला पाउडर

ट्विटर पर इस वीडियो को @saffrontrail नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- क्या आप जानते हैं कि दूध के बर्तन के ऊपर लकड़ी का करछुल रखने से दूध उबलने पर गिरता नहीं है? लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। क्योंकि अगर बर्तन के ऊपर लकड़ी का कोई करछुल या चम्मच आप रख देंगे तो दूध उबलने के बाद भी बर्तन से बाहर नहीं गिरेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...