HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली कोटही माता मंदिर में बनेगा धर्मशाला-ऋषि त्रिपाठी,विधायक

सोनौली कोटही माता मंदिर में बनेगा धर्मशाला-ऋषि त्रिपाठी,विधायक

सोनौली कोटही माता मंदिर में बनेगा धर्मशाला—ऋषि त्रिपाठी,विधायक

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के कुनसेरवा से त्रिलोकपुर मार्ग पर स्थित कोटही माता का नौवा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

रात्रि में कोटही माता मंदिर परिसर में आयोजित भगवती जागरण में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर पूरी रात झूमते रहे। भगवती जागरण में पहुंचे नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच उन्होंने कोटही माता मंदिर को एक धर्मशाला देने का आश्वासन दिया। विधायक ऋषि त्रिपाठी के इस आश्वासन के बाद त्रिलोकपुर के लोगों ने तालियो से उनका भव्य स्वागत किया।

आपको बता दे की देर शाम को पहुंचे भगवती जागरण में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी सर्व प्रथम मां कोटही मंदिर में जाकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया । इसके उपरांत भगवती जागरण में भी पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया । श्रद्धालुओं के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहां की आप सभी की मांग माता कोटही मंदिर में धर्मशाला की है तो उसे पूरा किया जाएगा और शीघ्र ही धर्मशाला बनेगा।

इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया,चेयरमैन प्रत्याशी सोनौली रहे समाज सेवी दीपक बाबा ,भाजपा नेता प्रेम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण शुरू, ओवैसी ने उठाया सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...