HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dharmesh Yelande Birthday Special: पैसे की तंगी के चलते कभी लगाया मिसाल पाव का स्टॉल, ऐसे बने बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांस प्लस के जज

Dharmesh Yelande Birthday Special: पैसे की तंगी के चलते कभी लगाया मिसाल पाव का स्टॉल, ऐसे बने बेहतरीन कोरियोग्राफर और डांस प्लस के जज

बॉलीवुड से  लेकर टीवी शो तक अपने बेहतरीन डांस से सुर्खियों मे बने रहने वाले धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) आज अपना 38 वां बर्थड़े  सेलिब्रेट कर रहें हैं। धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande)  का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को गुजरात में हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dharmesh Yelande Birthday Special: बॉलीवुड से  लेकर टीवी शो तक अपने बेहतरीन डांस से सुर्खियों मे बने रहने वाले धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) आज अपना 38 वां बर्थड़े  सेलिब्रेट (38th Birthday Celebrate) कर रहें हैं। धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande)  का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को गुजरात में हुआ था। धर्मेश (Dharmesh Yelande)  ने अपने डांस से पूरी दुनिया में उनके नाम की तूती बोलती है।

पढ़ें :- खून से सने टिश्यू की तस्वीरें शेयर कर कश्मीरा शाह बोले बाल बाल बची, जाने पूरा मामला

आज धर्मेश (Dharmesh Yelande) एक अच्छे कोरियोग्राफर होने के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता भी हैं। वह टीवी डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। आपको बता दें, एक बार एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेश (Dharmesh Yelande)  ने बताया था कि ‘उन्होंने 18 साल तक एक डांसर बनने के लिए स्ट्रगल किया है, लेकिन ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी।

उन्होंने बताया कि इसी शो ने उन्हें इंडस्ट्री में आने के लिए कदम जमाने के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया। कुछ ही समय बाद वह एक बॉलीवुड कोरियोग्राफर बन गए और वह ‘डांस प्लस’ को जज कर चुके हैं। धर्मेश (Dharmesh Yelande) पढ़ाई से कहीं अधिक डांस में एक्टिव थे इसलिए उन्होंने मिसाल पाव नाम का एक स्टॉल भी चलाया है।

धर्मेश ने अपना स्टॉल शुरू करने से पहले चपरासी की नौकरी भी की थी। खुद धर्मेश बता चुके हैं कि उन्होंने चपरासी की नौकरी इसलिए छोड़ दी क्योंकि वो उन्हें रात 9 बजे तक छोड़ा करते थे और उनकी डांस क्लास शाम को 6 बजे शुरू हुआ करती थी।

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

धर्मेश ने अपने परिवार से भी कह दिया था कि वह उनके लिए पैसा कमाएंगे लेकिन तब जब वह 6 बजे अपनी जॉब से फ्री होंगे। आप सभी ने धर्मेश को ‘ABCD: AnyBody Can Dance’ और ‘ABCD 2’ जैसी धमाकेदार फिल्मों में देखा होगा।

वहीं धर्मेश ‘तीस मार खां’ (Tees Maar Khan) जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे स्टार्स को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं। आज धर्मेश को हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...