HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dharmraj Singh Yadav jeevan parichay : धर्मराज सिंह यादव दूसरी बार चुने गए विधायक, इस सीट पर आज तक नहीं खिला कमल

Dharmraj Singh Yadav jeevan parichay : धर्मराज सिंह यादव दूसरी बार चुने गए विधायक, इस सीट पर आज तक नहीं खिला कमल

Dharmraj Singh Yadav jeevan parichay : यूपी के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में निर्वाचन क्षेत्र - 268, बाराबंकी विधानसभा सीट (Constituency - 268, Barabanki Assembly Seat) से धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव (Dharamraj Singh Yadav alias Suresh Yadav ) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) को 29704 मतों के अंतर से हराकर सपा का झंडा लहराया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dharmraj Singh Yadav jeevan parichay : यूपी के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में निर्वाचन क्षेत्र – 268, बाराबंकी विधानसभा सीट (Constituency – 268, Barabanki Assembly Seat) से धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव (Dharamraj Singh Yadav alias Suresh Yadav ) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) को 29704 मतों के अंतर से हराकर सपा का झंडा लहराया था।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

बाराबंकी विधानसभा-268 (Constituency – 268, Barabanki Assembly Seat) जिले की अकेली ऐसी सीट है जिस पर आज तक भाजपा (BJP) नहीं जीत सकी है। जिला मुख्यालय की इस सीट को अब तक न जीत पाने का मलाल बीजेपी (BJP)  को है। पिछले दो बार से लगातार इस सीट पर सपा का कब्जा है। धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव (Dharamraj Singh Yadav alias Suresh Yadav )  लगातार दो बार से इस सीट पर जीतते आ रहे हैं।

धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव (Dharamraj Singh Yadav alias Suresh Yadav )  मूल रूप से ग्राम सैलखा, मजरे जफरपुर पोस्ट सतरिख के निवासी हैं। जून 1963 में जन्मे सुरेश यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) से कानून की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई के समय से उनकी राजनीति में दिलचस्पी रही। टेंट व्यवसाय और खेती के साथ साथ समाजसेवा में सक्रिय रहे। राजनीति में सक्रियता बढ़ी तो पत्नी आशा यादव को दो बार बंकी ब्लॉक (Bunky Block) का प्रमुख बनवा दिया। धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव (Dharamraj Singh Yadav alias Suresh Yadav )  लगातार दो बार से बाराबंकी विधानसभा सीट (Barabanki Assembly Seat)का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव
निर्वाचन क्षेत्र – 268, बाराबंकी

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व0 महादेव प्रसाद यादव
जन्‍म तिथि- 17 जून, 1963
जन्‍म स्थान- बाराबंकी
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (यादव)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, एलएलबी
विवाह तिथि- 10 मई, 1983
पत्‍नी का नाम- आशा यादव
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास: ग्राम- सैलरवा मजरे जफरपुरी, जनपद- बाराबंकी

राजनीतिक योगदान
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2012-2013 सदस्य, प्रतिनिहत विधायन समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...