HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Dhinchak Pooja news song: Dil Ka Scooter 2.0 Release होते ही भड़के फैंस, बोले- टोनी कक्कड़ से बेहतर है ढिंचैक पूजा

Dhinchak Pooja news song: Dil Ka Scooter 2.0 Release होते ही भड़के फैंस, बोले- टोनी कक्कड़ से बेहतर है ढिंचैक पूजा

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर अपनी सिंगिंग से आपको टॉर्चर करने आ गई हैं। ढिंचैक पूजा का नया गाना दिलों का स्कूटर 2.0 रिलीज (Dil Ka Scooter 2.0 Released) हो गया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dhinchak Pooja news song: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर अपनी सिंगिंग से आपको टॉर्चर करने आ गई हैं। ढिंचैक पूजा का नया गाना दिलों का स्कूटर 2.0 रिलीज (Dil Ka Scooter 2.0 Released) हो गया है।  गाने के सामने आने के बाद से ही ढिंचैक पूजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हमेशा की तरह ढिंचैक पूजा का ये गाना भी बेसुरा है। ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने नए गाने को पैपी सॉन्ग बनाने की पूरी कोशिश की है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

पार्टी म्यूजिक का इस्तेमाल किया है लेकिन जब गाने में सिंगर के सुर ही ना लगे तो फिर वो कैसा गाना। ये गाना एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। इसे एंटरटेनमेंट कहना भी एंटरटेनमेंट की तौहीन होगी। दिलों का स्कूटर का पहला वर्जन भी ट्रोल ही हुआ था।

इसके 2.0 वर्जन में लोगों पर टॉर्चर जरूर दोगुना हो गया है। गाने में ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) स्कूटर में बैठी हुई गाना गा रही हैं। उनके पीछे दो और लोग हैं जो स्कूटर में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये गाना भी आते ही वायरल हो गया है।

लोगों ने गाने के लिरिक्स का भी जबरदस्त मजाक उड़ाया है। जो इस प्रकार हैं- दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर, मुझसे ना है कोई क्यूटर…यूजर्स का कहना है कि इस गाने को सुनकर वे डर गए हैं और उनके कानों से खून निकलने लगा है। कई फनी मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

कई लोगों ने टोनी कक्कड़ को बीच में घसीटा है। एक यूजर ने लिखा- ढिंचैक पूजा टोनी कक्कड़ से बेहतर लिरिक्स लिखती हैं। कई लोगों ने ढिंचैक पूजा को हेलमेट ना पहनने पर ट्रोल किया है और दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट किया है। दिल्ली पुलिस ने इस पर रिएक्ट करते हुए यूजर से समय, जगह, तारीख के बारे में पूछा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...