HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर तंज, कहा-दर्शकों के टी20 देखने पर रोक लेकिन कुंभ के लिए छूट

दिग्विजय सिंह का मोदी सरकार पर तंज, कहा-दर्शकों के टी20 देखने पर रोक लेकिन कुंभ के लिए छूट

देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको देखते सख्ती शुरू हो गयी है। वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इसको देखते सख्ती शुरू हो गयी है। वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण T20 क्रिकेट मैच देखने पर तो स्टेडियम में आने पर हजारों दर्शकों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में छूट दी गई है। धन्यवाद।’ बता दें कि, टी20 मैचों के दौरान यह देखा गया कि दर्शकों ने मास्क नहीं पहना है।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। स्टेडियम में दर्शक कोरोना बचाव संबंधी नियमों को धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे थे, जिसके मद्देनजर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...