HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फिर खुला दिशा सालियान केस, SIT जांच के आदेश, बीजेपी विधायक ने आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग

फिर खुला दिशा सालियान केस, SIT जांच के आदेश, बीजेपी विधायक ने आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग

महाराष्ट्र का दिशा सालियान (Disha Salian) मर्डर केस (Murder Case) फिर से खुलने जा रहा है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने दिशा केस (Disha Case) में एसआईटी जांच (SIT  Investigation) के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपील की है कि अगर किसी के पास इस केस से जुड़े सबूत हों, तो इसे SIT को दें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र का दिशा सालियान (Disha Salian) मर्डर केस (Murder Case) फिर से खुलने जा रहा है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने दिशा केस (Disha Case) में एसआईटी जांच (SIT  Investigation) के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपील की है कि अगर किसी के पास इस केस से जुड़े सबूत हों, तो इसे SIT को दें।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

बता दें कि बीजेपी और शिंदे गुट के विधायक लगातार इस मामले में SIT जांच की मांग कर रहे थे। दिशा सालियान (Disha Salian) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर थीं। पुलिस के मुताबिक, 8 जून 2020 की रात दिशा सालियान (Disha Salian)  ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, 14 जून को सुशांत सिंह अपने घर में मृत पाए गए थे। इसके बाद से दोनों की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए गए थे।

महाराष्ट्र में दिशा सालियान (Disha Salian)  की मौत का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) के बेटे और बीजेपी विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) ने इस मामले में जांच की मांग की। उन्होंने आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराने की भी मांग की।

भाजपा विधायक नितेश राणे (BJP MLA Nitesh Rane) और शिवसेना (Eknath Shinde faction) के विधायक भरत गोगावले (MLA Bharat Gogavale) ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian)  की मौत का मुद्दा उठाया और जांच की मांग की। इसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ। नितेश राणे (Nitesh Rane) ने कहा है कि सांसद राहुल शेवाले (MP Rahul Shewale) ने लोकसभा में मांग की कि जो A.U नाम का व्यक्ति है वह आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) हैं। उसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, हम पहले दिन से कह रहे हैं सुशांत सिंह और दिशा सालियान (Disha Salian) मामले में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray)का नाम है।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस (Bihar Police) ने भी अपने जांच में आदित्य ठाकरे का नाम लिया है, कोर्ट में भी इस बारे में मेंशन हुआ था कि मुख्यमंत्री का बेटा इस मामले में इंवॉल्व था। इतना सब होने के बाद भी सच बाहर आना होगा। जैसे श्रद्धा वॉल्कर मर्डर के बाद आफताब का नार्को करने के बाद सच्चाई बाहर आई, वैसे ही दिशा सालयान (Disha Salian) और सुशांत हत्या के बाद आदित्य की भी नार्को होना चाहिए। A फॉर आफताब। A फॉर आदित्य ठाकरे की सच्चाई बाहर आएगी।

पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य

दिशा सालियान (Disha Salian)  की मां ने उठाए जांच पर सवाल दिशा सालियान (Disha Salian) के माता-पिता ने  कहा कि क्या एसआईटी उनकी बेटी को वापस लाएगी? यह सब क्यों किया जा रहा है। इस केस को मुंबई पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है। बहुत सारी जांच पहले ही की जा चुकी है फिर क्यों? हम चैन से जी रहे हैं अब फिर ये सब क्यों हो रहा है। हम सिर्फ एक सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या इससे हमारी बेटी वापस आएगी।  हमें शांति से रहने दें। हालांकि उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...