HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. ‘Divorce Photoshoot’: तलाक की खुशी में एक्ट्रेस शालिनी ने कराया ‘डाइवोर्स फोटोशूट’

‘Divorce Photoshoot’: तलाक की खुशी में एक्ट्रेस शालिनी ने कराया ‘डाइवोर्स फोटोशूट’

प्रीवेडिंग, वेडिंग और प्रेग्नेंसी फोटोशूट बेहद खुशी के साथ करवाते हैं, ताकि अपने खास मौकों को वह तस्वीरों में कैद कर सकें। लेकिन क्या आपने डिवोर्स फोटोशूट की तस्वीरें भी कभी देखी हैं?

By आराधना शर्मा 
Updated Date

प्रीवेडिंग, वेडिंग और प्रेग्नेंसी फोटोशूट बेहद खुशी के साथ करवाते हैं, ताकि अपने खास मौकों को वह तस्वीरों में कैद कर सकें। लेकिन क्या आपने डिवोर्स फोटोशूट की तस्वीरें भी कभी देखी हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि ये हम क्या कह रहे हैं।

पढ़ें :- रणबीर औऱ आलिया के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई राहा, पैप्स को हैलो बोलकर किया फ्लाइंग किस, क्यूटनेस से लुट लिया दिल

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस शालिनी ने डिवोर्स फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा में आ गईं।

टीवी शो ‘मुल्लुम मलारुम’ की एक्ट्रेस शालिनी ने 3 साल पहले रियाज नाम के लड़के से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच दिक्कतें आने लगीं। दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अलग होने का फैसला ले लिया और उनका तलाक हो गया।


वहीं, तलाक की खुशी में शालिनी ने फोटोशूट करा डाला, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और यूजर्स इन पर कमेंट कर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IRIS (@irisphotography77)


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शालिनी ने थाई हाई स्लिट रेड ड्रेस पहनकर फोटोशूट करवाया। कुछ तस्वीरों में वह डिवॉर्स नाम पकड़े पोज दे रही हैं तो कईयों में अपनी शादी की तस्वीरें फाड़ते हुए फोटोशूट करवा रही हैं।


डिवॉर्स फोटोशूट करवाते हुए शालिनी काफी खुश लग रही हैं। यानी इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस रियाज से तलाक लेने के बाद काफी खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shalini (@shalu2626)

पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...