HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Diwali 2021: इस दिवाली आप जरूर करें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Diwali 2021: इस दिवाली आप जरूर करें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

दिवाली भारत देश का महापर्व है। इस साल दिवाली का पर्व (festival of diwali) 4 नवंबर को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल दीपावली (diwali) का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। दीवाली (diwali) के मौके पर लोग लक्ष्मी पूजन करते हैं ताकि पूरे साल माता लक्ष्मी जी की कृपा उनपर बनी रहे और धन की कमी न हो। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Diwali 2021: दिवाली भारत देश का महापर्व है। इस साल दिवाली का पर्व (festival of diwali) 4 नवंबर को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल दीपावली (diwali) का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है। दीवाली (diwali) के मौके पर लोग लक्ष्मी पूजन करते हैं ताकि पूरे साल माता लक्ष्मी जी की कृपा (Goddess Lakshmi’s grace) उनपर बनी रहे और धन की कमी न हो।

पढ़ें :-  Masik Shivratri 2024 : मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि इस दिन पड़ेगी, जानें डेट और पूजा मुहूर्त

आपको बता दें, दीवाली (diwali) पर पूजा करने साथ ही ज्योतिष के अनुसार कुछ खास उपाय करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा (Goddess Lakshmi’s grace) हमेशा आप पर बनी रहेगी। चलिए आपको बताते हैं दीवाली के लिए किन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

माता लक्ष्मी की कृपा 

  • दीवाली (diwali) के दिन पूजा करने के बाद घर के सभी कमरे में शंख और घंटी बजानी चाहिए, इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) बाहर चली जाती है और घर में सुख-समृद्धी बनी रहती है।
  • दीवाली (diwali) के लिए तेल का दीया जलाएं और उसमें एक लौंग डालकर हनुमान जी की सामने रखें। आप किसी हनुमान मंदिर में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।
  • दीपावली (diwali)  के दिन लक्ष्मीपूजन के समय पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए, इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं।

  • दीवाली (diwali)  के दिन किसी मंदिर में झाड़ू दान करें. यदि महालक्ष्मी का मंदिर है तो वहां गुलाब के खुशबू वाली अगरबत्ती भी दान करें।
  • लक्ष्मी पूजन के समय हल्दी के गांठ की भी पूजा करें और उस हल्दी को उस जगह पर रखें जहां आपने पैसे रखे हैं।
  • दीवाली (diwali) के दिन नया झाड़ू खरीदें और इससे घर की सफाई करें. जब झाड़ू का काम नहीं हो तो उसे छुपाकर रखें।
  • दीवाली (diwali) अमावस्या के दिन ही होती है, इस दिन पीपल के पेड़ में जल डालने से शनि दोष और कालसर्प दोष दूर होता है।
  • रात में लक्ष्मीपूजन के समय घी का बड़ा दीपक जलाएं और उसमें नौ बत्तियां बनाकर लक्ष्मी जी के सामने रखें।
  • दीवाली के लिए लक्ष्मी जी की पूजा के साथ ही दुकान, कंप्यूटर या आपकी आमदनी जिसके जरिए आती हो उन चीज़ों की भी पूजा करें।
  • यदि संभव हो तो दीवाली के दिन किसी किन्नर से एक रुपए लेकर अपने पर्स में रखे इससे आपके धन में इज़ाफा होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...