हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali) इस साल 12 नवंबर 2023 को है. कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाने वाली दीपावली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (worship of goddess lakshmi) प्रदोषकाल में की जाती है.
Diwali Special 2023: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali) इस साल 12 नवंबर 2023 को है. कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाने वाली दीपावली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा (worship of goddess lakshmi) प्रदोषकाल में की जाती है.
दीवाली के मौके पर लोग लक्ष्मी पूजन करते हैं ताकि पूरे साल लक्ष्मी जी की कृपा उनपर बनी रहे और धन की कमी न हो, लेकिन दीवाली पर पूजा करने साथ ही ज्योतिष के अनुसार कुछ खास उपाय करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा (Lakshmi’s grace) हमेशा आप पर बनी रहेगी. चलिए आपको बताते हैं दीवाली के लिए किन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.