Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी (Central Government Advisory) जारी की है। जिसमें केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को कार्यक्रम से संबंधित गलत जानकारियों को को प्रकाशित से बचने की अपील की गयी है।
Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी (Central Government Advisory) जारी की है। जिसमें केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को कार्यक्रम से संबंधित गलत जानकारियों को को प्रकाशित से बचने की अपील की गयी है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यह देखा गया है, विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुछ झठी, भड़काऊ और फर्जी मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जो सांप्रदायिक सद्भावना और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।’ इसी के साथ एडवाइजरी में मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को राम मंदिर कार्यक्रम से संबंधित झूठी और हेरफेर की गई खबरों को प्रकाशित करने से बचने के लिए कहा है।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य शामिल होंगे। जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दी गयी है। वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले वीआईपी टिकट, राम मंदिर प्रसाद प्रदान करने का दावा करने वाले कई फर्जी लिंक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।