राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बुधवार को टोंक जिले में कहा कि, एक जनवरी से 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से ये वादा किया गया था। वहीं, अब इस वादे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहर लगाई है।
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बुधवार को टोंक जिले में कहा कि, एक जनवरी से 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से ये वादा किया गया था। वहीं, अब इस वादे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहर लगाई है।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। वहीं, अब चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि, एक जनवरी से 450 में सिलेंडर मिलेगा।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को टोंक के दौरे पर रहे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद भी किया। शिविर को संबोधित करते हुए हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनका सपना है कि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी व्यक्ति इससे छूटे नहीं। इसी के लिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।