1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, सीएम भजनलाल शर्मा का एलान

राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, सीएम भजनलाल शर्मा का एलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बुधवार को टोंक जिले में कहा कि, एक जनवरी से 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से ये वादा किया गया था। वहीं, अब इस वादे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहर लगाई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने बुधवार को टोंक जिले में कहा कि, एक जनवरी से 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। चुनाव के दौरान भाजपा की तरफ से ये वादा किया गया था। वहीं, अब इस वादे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुहर लगाई है।

पढ़ें :- Gujarat-Rajasthan Drug Nexus : एटीएस-एनसीबी ने किया ड्रग्स नेक्सस का भंडाफोड़, 230 करोड़ की मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ 13 अरेस्ट

दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। वहीं, अब चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि, एक जनवरी से 450 में सिलेंडर मिलेगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को टोंक के दौरे पर रहे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद भी किया। शिविर को संबोधित करते हुए हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनका सपना है कि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी व्यक्ति इससे छूटे नहीं। इसी के लिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...