कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा है।
उन्होंने लिखा कि, तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूं लुटा? मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, ‘महंगाई द्वारा महालूट’, से हटाना चाहतें हैं। मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महंगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20 प्रतिशत सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा ?
मोदी जी, इधर-उधर की बातें कर के जनता का ध्यान, 'महँगाई द्वारा महालूट', से हटाना चाहतें हैं।
मोदी सरकार की महालूट के चलते, कमरतोड़ महँगाई का सबसे अधिक खामियाज़ा 20% सबसे ग़रीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती
खान-पान की… pic.twitter.com/abQbF85Wcb
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 15, 2023
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, खान-पान की चीज़ों के दाम आसमान छू रहें हैं और देश अब ये जान गया है कि उनकी तकलीफ़ों का एकमात्र कारण भाजपा ही है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक़ सिखाकर, इस महालूट का बदला ज़रूर लेगी। महंगाई के मुद्दे पर-जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA!