HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Double Murder in Aligarh : पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर की हत्‍या व 11 घायल, 5 आरोपी गिरफ्तार

Double Murder in Aligarh : पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर की हत्‍या व 11 घायल, 5 आरोपी गिरफ्तार

Double Murder in Aligarh : यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के लोधा क्षेत्र में मूसेपुर गांव में दोहरे हत्याकांड (Double Murder) की सूचना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने बताया कि लोधा क्षेत्र में चोरी का आरोप लगने से भड़के एक पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Double Murder in Aligarh : यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के लोधा क्षेत्र में मूसेपुर गांव में दोहरे हत्याकांड (Double Murder) की सूचना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने बताया कि लोधा क्षेत्र में चोरी का आरोप लगने से भड़के एक पूर्व प्रधान ने बाप-बेटी की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इस घटना में 11 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी

दोनों मृतकों के शव पुलिस ने मोर्चरी भेज दिए गए हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। एसएसपी कलानिधि नैथानी (Senior Superintendent of Police  Kalanidhi Naithani) समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारियों ने गांंव का दौरा किया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। गांव में बड़ी संंख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

कपड़े के शोरूम में चोरी का लगा था आरोप

लोधा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर निवासी रिंकू सिंह पुत्र भूरी सिंह का गांव में ही कपड़े का शोरूम है। उस शोरूम पर दो दिन पहले करीब छह लाख रुपये के माल की चोरी हुआ था। इस चोरी के आरोप में गांव में ही रहने वाले पूर्व ग्राम  प्रधान देवेंद्र सिंह (Former village head Devendra Singh) के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई थी।

पूर्व प्रधान ने  रास्‍ते में घेरकर वारदात को दिया अंजाम

पढ़ें :- Aap Protest Against Bjp :  आप नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में BJP के खिलाफ प्रदर्शन , CM केजरीवाल बोले -BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू

रविवार की सुबह 10 बजे के करीब रिंकू के छोटे भाई टिंकू घर से खेत जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सरकारी स्कूल पर टिंकू को पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोगों ने घेर लिया। वह जैसे-तैसे  वहां से भागे और घर पर फोन किया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और टिंकू को घर वापस ला रहे थे, तभी रास्ते में देवेंद्र सिंह ने अपने घर के सामने परिवार पर फायरिंग कर दी।

गोली लगने से बाप-बेटी की मौके पर ही मौत

इस फायरिंग के दौरान रिंकू के 65 वर्षीय पिता भूरी सिंह और 30 वर्षीय बहन राधा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके परिवार के अन्य लोग वहां से जान बचाकर भागने लगे तो पीछे-पीछे देवेंद्र और उसके परिवार के लोग घर तक जा पहुंचे और फायरिंग करने लगे।

फायरिंग में 11 लोग घायल

इस  फायरिंग में घर की तीन महिलाएं और आठ पुरूष (कुल 11 लोग) घायल हो गए है। इसके बाद हमलावर पक्ष फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां से पांच घायलों को जेएन मेडिकल कालेज (JN Medical College) रेफर कर दिया गया। इन सभी को छर्रे लगे हैं। घटना में पुलिस ने मृतक भूरी सिंह के भतीजे प्रवीण ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सभी घायल खतरे से पूरी तरह बाहर बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू

मूसेपुर में दोहरे हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूले

मूसेपुर गांव में दोहरे हत्याकांड (Double Murder in Mousepur Village) की सूचना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर सीओ गभाना, एसपी देहात पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को मामले की गंभीरता से अवगत कराया। एसएसपी कलानिधि नैथानी (Senior Superintendent of Police  Kalanidhi Naithani) स्वयं गांव में पहुंचे। उन्होंने पीडि़त पक्ष से वार्ता की। दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई का आश्‍वासन दिया।

पांच गिरफ्तार, बंदूक बरामद

पुलिस ने इंस्पेक्टर आदित्य कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ दबिश देकर घटना के मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान देेवेंद्र सिंह सहित ओम प्रकाश, राम सिंह, रवि ,भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक बंदूक 12 बोर (सिंगल बैरल ) पुलिस द्वारा बरामद की गई।

भतीजे के नामकरण संस्कार में आई  राधा रंजिश की भेंट चढ़ी

हमले में मारी गई भूरी सिंह की बेटी 30 वर्षीय राधा हफ्ते भर पहले ही मायके आई थी। बता दें कि रिंकू की पत्नी कुसुम ने बेटे को जन्म दिया था। 8 दिन पहले उसका नामकरण संस्कार था। उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राधा आई हुई थी। राधा अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्‍चों को छोड़ गई है।

पढ़ें :- Aap Protest Delhi : ITO मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एक्जिट अगले आदेश तक बंद , सुरक्षा कड़ी कर दी गई

ये हुए हैं घायल

हमले में मृतक भूरी सिंह का बेटा टिंकू, रिंकू, भतीजा कुलदीप, प्रदीप, केशव, राजू, भतीजी कोको, भाई की पत्नी मीरा देवी, भाई लाखन सिंह, परिवार की बहू गुड्डी देवी, भतीजा मंटोली घायल हुआ है। इनमें से टिंकू, रिंकू, कुलदीप, केशव और राजू को जिला अस्पताल से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी (Aligarh Senior Superintendent of Police  Kalanidhi Naithani) ने बताया कि हमलावर पक्ष के पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम सक्रिय कर दी गई है। मौके पर पिकेट लगा दी गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...