1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने चलती बाइक पर महिला का दुपट्टा खींचा, महिला को आयी गंभीर चोटे, एसएसपी ने दो पुलिसकर्मीयों को किया निलंबित

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने चलती बाइक पर महिला का दुपट्टा खींचा, महिला को आयी गंभीर चोटे, एसएसपी ने दो पुलिसकर्मीयों को किया निलंबित

जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकार्मियों ने बाइक को रोकने का इशारा किया. तो बाइक उनके पास से बाइक थोड़ी से आगे निकल गयी तभी पुलिस कर्मियों ने ललिता के गले में पड़े दुपट्टे को पकड़ खींच दिया. दुपट्टा खींचने से ललिता बाइक से नीचे सड़क पर गिर गयी.

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार महिला का दुपट्टा खींचने से महिला बाइक से गिर गयी. सड़क पर गिरने से महिला के गंभीर चोट आयी उपचार के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों को डियूटी के दौरान लापरवाही करने को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं. साथ ही दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जा रही हैं.

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

 

बिलारी थाना क्षेत्र की रहने वाली ललिता सैनी अपने पति के साथ बाइक से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने आयी थी. शाम को बाइक से ही अपने घर जा रही थी. हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक यातायात शनि कुमार और आरक्षी आकाश तोमर वाहन चेकिंग कर रहे थे. जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकार्मियों ने बाइक को रोकने का इशारा किया. तो बाइक उनके पास से बाइक थोड़ी से आगे निकल गयी तभी पुलिस कर्मियों ने ललिता के गले में पड़े दुपट्टे को पकड़ खींच दिया. दुपट्टा खींचने से ललिता बाइक से नीचे सड़क पर गिर गयी. ललिता के नीचे गिरते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिसकार्मियों का विरोध करने लगे. हंगामे का किसी ने वीडियो भी बना लिया. राहगीरों की मद्दत से ललिता को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. ललिता की टांग टूट गयी और सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी हैं. मुरादाबाद द्वारा विभागीय अनुशासन और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही के आरोप में उप निरीक्षक यातायात शनि कुमार और आरक्षी आकाश तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया की यातायात व्यवस्था हेतु पुलिसकर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न रहकर बिना अनुमति के अन्य स्थान पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान इनके द्वारा अपनी इच्छा से बिना किसी रोक टोक के कार्य करना और निरंकुशता और आलस्य दिखाना पाए जाने से लापरवाही के कारण एक महिला को चोट लग गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिस कर्मियो के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं.

 

पढ़ें :- जितने साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे: प्रियंका गांधी

सुशील कुमार सिंह

मुरादाबाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...