HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Earthquake in Papua New Guinea : 7.6 की तीव्रत्रा से हिली धरती, सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Papua New Guinea : 7.6 की तीव्रत्रा से हिली धरती, सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Papua New Guinea: पूर्वी पापुआ न्यू गिनी  (Papua New Guinea) में रविवार की सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके लगे हैं। 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। कई इमारतों के नुकसान की खबर आ रही है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की चेतावनी (Tsunami Alert) जारी की है। हालांकि, बाद में एजेंसी ने कहा कि अब खतरा टल चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Earthquake in Papua New Guinea: पूर्वी पापुआ न्यू गिनी  (Papua New Guinea) में रविवार की सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके लगे हैं। 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। कई इमारतों के नुकसान की खबर आ रही है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की चेतावनी (Tsunami Alert) जारी की है। हालांकि, बाद में एजेंसी ने कहा कि अब खतरा टल चुका है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

भूकंप के कारण से पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के कुछ हिस्सों में बिजली की कटौती और इमारतों को नुकसान की सूचना मिली है। भूकंप के केंद्र से लगभग 300 मील (480 किलोमीटर) दूर तक झटके महसूस किए गए हैं।

पूर्वी हाइलैंड शहर गोरोका में एक विश्वविद्यालय को हुए नुकसान की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया जा रहा है। भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक मदांग के स्थानीय लोगों ने एएफपी को बताया कि भूकंप पहले आए भूकंपों की तुलना में कहीं अधिक जोरदार था। मदांग के पास जैस अबेन रिज़ॉर्ट के एक कार्यकर्ता हिवी अपोकोर ने कहा, “बहुत मजबूत झटका था। समुद्र पर बैठने जैसा फील हो रहा था।

यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप कायनंटू शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर 61 किलोमीटर (38 मील) की गहराई पर आया। आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर है, जिससे इसे लगातार भूकंप का अनुभव होता है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : क्या आप जो मास्क पहन रहे हैं, वह वाकई आपकी सुरक्षा कर रहा है? जानें अच्छे को कैसे चुनें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...