1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Earthquake: गुजरात समेत तीन राज्यों की धरती भूकंप के झटकों से कांपी, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake: गुजरात समेत तीन राज्यों की धरती भूकंप के झटकों से कांपी, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake in Indian States: पिछले 12 घंटे के भीतर भारत के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमें गुजरात, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र शामिल हैं। शुक्रवार-शनिवार रात में उत्तरी गुजरात में 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, कहीं कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Earthquake in Indian States: पिछले 12 घंटे के भीतर भारत के तीन राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमें गुजरात, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र शामिल हैं। शुक्रवार-शनिवार रात में उत्तरी गुजरात में 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, कहीं कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

इंस्टीट्यूट ऑफ सिसमोलॉजी रीसर्च (ISR) के अनुसार, भूकंप का केंद्र गुजरात के बानसकांठा में स्थित वाव रहा है, जो गांधीनगर से महज 27 किलोमीटर की दूरी पर है। शनिवार की सुबह 3:35 बजे भूकंप आया था। वाव में भूकंप का केंद्र जमीन से 4.9 किलोमीटर नीचे था। इससे करीब एक घंटे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, शुक्रवार रात 23:56 बजे लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी

नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार को रात 2:29 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था। एजेंसी ने इससे पहले बताया कि शुक्रवार रात 23:56 बजे लेह लद्दाख में भूकंप 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थिति था। फिलहाल, दोनों इलाकों में भूकंप के बाद जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...