इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल के एक प्रायद्वीप में एक जेल में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प (Ecuador Prison Gang Clash) में 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए।
क्वीटो: इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल (coastal city Guayaquil) के एक प्रायद्वीप में एक जेल में मंगलवार को हुई हिंसक झड़प (violent clash) में 24 कैदियों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार, इक्वाडोर की जेल सेवाओं (prison services) ने एक बयान में बताया कि पुलिस और सेना करीब पांच घंटे बाद ग्वायाकिल क्षेत्रीय जेल (Guayaquil Regional Prison) पर स्थिति को नियंत्रित कर पाई।
खबरों के अनुसार,गुआस के गवर्नर पाबलो अरोसेमेना (Guas Governor Pablo Arosemena) ने जेल के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। अधिकारियों ने बताया कि हिंसक झड़प में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और विस्फोट भी हुए। जेल में ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच यह हिंसक झड़प हुई।
इससे पहले, देश की एक जेल में जुलाई में हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक कैदी मारे गए थे।