Ed Action : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ई-नगेट्स (E-Nuggets Case) नाम के मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) से जुड़े मामले में जांच के दौरान पीएमएलए 2002 (PMLA 2022) के तहत रोमेन अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्हें विशेष अदालत (PMLA) कोलकाता के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 28 अक्टूबर तक ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया है।
Ed Action : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ई-नगेट्स (E-Nuggets Case) नाम के मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) से जुड़े मामले में जांच के दौरान पीएमएलए 2002 (PMLA 2022) के तहत रोमेन अग्रवाल (Romain Agarwal) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्हें विशेष अदालत (PMLA) कोलकाता के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 28 अक्टूबर तक ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया है।
ईडी (ED) ने कहा कि रोमेन अग्रवाल (Romain Agarwal) गलत तरीके से अर्जित धन के हस्तांतरण से संबंधित लेन—देन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। उन्हाेंने अपने क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange)खातों का इस्तेमाल ई-नगेट्स मामले (E-Nuggets Case) के मुख्य आरोपी आमिर खान से प्राप्त धन की पार्किंग के लिए किया था।